Kushinagar: मदनी मस्जिद गिराए जाने पर सपा में आक्रोश, अखिलेश यादव ने दे दिया ये निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 12:02 PM (IST)

Kushinagar Mosque: यूपी के कुशीनगर में ध्वस्त किए गए मदनी मस्जिद का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ रहा है। दरअसल, रविवार को इस मस्जिद पर बुलडोजर चला दिया गया था। जिसके बाद अब सपा मुखिया अखिलेश यादव के  निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को यहां पहुंचेगा।
PunjabKesari
गोरखपुर सपा कार्यालय से जानकारी मिली कि कुशीनगर के हाटा कस्बे में बनी मदनी मस्जिद को बिना किसी कारण के बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया तथा हाजी हामिद सहित सात युवाओं पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसकी जानकारी तथा पीड़ित परिवार से मिलने हेतु प्रतिनिधि मण्डल हाटा जनपद कुशीनगर पहुंचेगा। रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
PunjabKesari
प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यगण हैं- 
1. माता प्रसाद पाण्डेय नेता प्रतिपक्ष विधानसभा उत्तर प्रदेश 2. ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी 3. राधेश्याम सिंह 4. बालेश्वर यादव 5. अजय प्रताप सिंह उर्फ पिन्टू सैंथवार 6. शुकुरूल्लाह अंसारी 7. डॉ0 पूर्णमासी देहाती 8. राम अवध यादव 9. राजेश प्रताप राव उर्फ बन्टी भैया 10. विक्रमा यादव 11. डॉ0 उदय नारायण 12. इलियास अंसारी 13. जफर अमीन 'डक्कू' 14. बृजेश कुमार गौतम 15. शब्बीर कुरैशी 16. सचिन्द्र यादव
PunjabKesari
मुस्लिम पक्षकारों ने हाईकोर्ट में दी थी चुनौती
हालांकि हाटा कोतवाली क्षेत्र के हाटा नगरपालिका के कार्यालय से सटे मदनी मस्जिद के कुछ हिस्से का निर्माण सरकारी जमीन में कराया गया था और इसमें प्रयुक्त नक्शा भी मानक विहीन होने के चलते प्रशासन ने 18 दिसंबर से कार्रवाई शुरू की थी। इसी बीच मुस्लिम पक्षकारों ने 8 फरवरी तक हाई कोर्ट से स्टे लेकर रखा था।

शासन ने 3 बार मुस्लिम पक्ष को भेजा था नोटिस 
शासन ने 3 बार नोटिस भी दिया लेकिन मुस्लिम पक्षकारों के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर योगी के बुलडोजर ने 54 दिन बाद कार्रवाई शुरू कर दिया है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। जिससे किसी प्रकार की कानून व्यवस्था न बिगड़े और अवैध निमार्ण को कब्जा मुक्त कर दिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static