दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बदायूं: प्रेम विवाह से नाराज सगे भाइयों ने की बहन की गोली मारकर हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 07:13 PM (IST)

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के अलापुर क्षेत्र में प्रेम विवाह से नाराज दो युवकों ने मंगलवार को अपनी बहन की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि अलापुर थाना क्षेत्र के गौरामई गांव की रहने वाली शिबली (21) ने इसी गांव की रहने वाली फहीम से करीब डेढ़ वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था जिससे शिबली के सगे भाई काफी नाराज थे। उन्होंने बताया कि आज दोपहर शिबली अपने पति फहीम के साथ दवा लेने बदायूं गयी थी। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद दवा लेकर लौटते समय शिबली के भाई मोअज्जम और मुजीम ने उसे पीछे से गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि इस मामले में मरने वाली महिला के देवर की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static