मामूली विवाद में गुस्साई पत्नी ने पति पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, पति गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 03:13 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से हैरान कर देने वाला मामला साामने आया है जहां पर पति पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने अपने पति पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि महिला का पति एलएनटी कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर नौकरी करते हैं वह 3 दिन पूर्व अपने गांव छुट्टी लेकर आए थे। उनके तीन बच्चे हैं जो गांव में ही रहते हैं अवनीश के परिवार में माता-पिता पत्नी और 3 बच्चे गांव में रहकर अपना भरण-पोषण करते हैं।
जानकारी के मुताबिक मामला इटावा जिले चकरनगर तहसील का बताया जा रहा है। जहां पर किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया। गुस्सई पत्नी ने पति पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया जिसमें वह गंभीर रूप में घायल हो गया। पीड़ित के भाई ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घायल पति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हातल को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सैफ़ई रेफर कर दिया है। घायल युवक का ने आरोप लगाया है कि उनकी भाभी के अवैध संबंध हैं, उनके मायके में किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ हैं जिस कारण वह अपने पति को मारने की नियत से कुल्हाड़ी से हमला किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Griha Pravesh: गृह प्रवेश करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान तभी सुखी बसेगा परिवार

J&K: स्वतंत्रता दिवस से पहले कुलगाम में आतंकियों का ग्रेनेड हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

''राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम बाकी है...अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन की रिकवरी के लिए अमिताभ ने भेजा खास संदेश

आज का राशिफल 14 अगस्त, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा