ओम प्रकाश राजभर पर बरसे अनिल राजभर, कहा- उनकी धूर्तता और मूर्खता बताती है कि वह कितने बेशर्म हैं

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 06:11 PM (IST)

मऊः उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री अनिल राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर एक बार फिर हमला बोला है। अनिल राजभर ने ओम प्रकाश राजभर को बेशर्म और धूर्त करार दिया है। अनिल राजभर आज मऊ जनपद के एक निजी हॉस्पिटल में मारपीट के मामले मे घायल ग़ाज़ीपुर जिले के बृजेश राजभर का हाल चाल लेने के लिए आये थे।

PunjabKesari

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनिल राजभर से जब ओम प्रकाश राजभर द्वारा अब्बास अंसारी को अपना मानने से इनकार किये जाने को लेकर उनकी प्रतिक्रिया चाही तो अनिल राजभर ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर की यह धूर्तता और मूर्खता है। दुनिया जानती है कि अब्बास अंसारी उन्ही के सिंबल पर चुनाव लड़कर विधायक बने हैं और ओम प्रकाश राजभर बांदा तक अब्बास अंसारी के साथ सफर किया है। ओम प्रकाश राजभर के इस धूर्त्तपूर्ण और मूर्खतापूर्ण कृत्य को जनता खूब समझती है। ओम प्रकाश राजभर का यह कृत्य जनता की आँखों मे धूल झोँकने से अधिक कुछ और नही है।

वहीं अब्बास अंसारी सहित मुख्तार अंसारी पर हो रही कार्यवाई पर अनिल राजभर ने कहा कि जनता को धोखा देने वाले और पर्दे के पीछे से अपराधियों को मदद करने वाले बख्शें नहीं जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static