चेकिंग के दौरान पशुतस्करों और पुलिस में मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 03:21 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती में मवेशियों को वध के लिये ले जा रहे पशु तस्करों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक पर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। गोली चला कर भागते हुए एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि कोतवाली थाने की पुलिस ने गुरूवार देर रात को चेकिंग के दौरान पटेल चौक पर वध के लिये बिहार ले जाये जा रहे पशु तस्करों को रोका। तस्कर पुलिस बल पर फायरिंग करके भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करके उनमें से एजाज हुसैन उर्फ शब्बू को पकड़ लिया।

तस्कर सीतापुर में खैराबाद के अर्जुनपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है। बाकी तस्कर गाड़ी को छोड़ कर भागने में सफल हो गये। एजाज के कब्जे से देशी पिस्तौल तथा 13 पशुओ को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि भागने वाले इसराल अली, मेहरूद्दीन, मोविन तथा चार अन्य के खिलाफ धारा 307,419,420,467,471 तथा गौ बद्ध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वालों की तलाश की जा रही है शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static