VIDEO: गर्भगृह में रामलला की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की तारीख का ऐलान, राम भक्तों के लिए खुलेंगे कपाट

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 07:42 PM (IST)

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला के गर्भ गृह में विराजमान होने की तारीख अब तय हो चुकी है....श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ऐलान किया कि 22 जनवरी 2024 को रामलला को स्थायी गर्भ गृह में प्रतिष्ठित किया जाएगा.....वहीं राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि 22 जनवरी की तारीख की क्या विशेषता है और इस खास दिन रामलला के गर्भगृह में विराजने के मायने क्या हैं....

वहीं जगत गुरु परमहंस आचार्य ने कहा- आनंद योग में भगवान श्री राम का अपने गर्भगृह में प्रतिष्ठित होना मतलब फिर से रामराज्य की शुरूआत....फिर से भारत विश्वगुरू बनेगा... इधर, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भी अपना पक्ष रखा है और स्पष्ट किया है कि 14 जनवरी को ही रामलला अपने गर्भ गृह में विराजमान होंगे और उनकी नई मूर्ति प्रतिष्ठित की जाएगी...

बता दें कि भगवान राम के भव्य मंदिर के पहले तल पर प्रभु राम का दरबार होगा....जबकि दूसरा तल खाली होगा....गर्भगृह तक पहुंचने के लिए 34 सीढ़ियां बनाई गई हैं... गर्भगृह में रामलला की प्रतिष्ठा के बाद मंदिर का कपाट राम भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा....

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static