बसपा में फिर बड़ा बदलाव; आकाश आनंद के बाद मायावती ने जताया समधी पर भरोसा, सौंपा चार राज्यों का जिम्मा
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 09:24 AM (IST)

UP News: बहुजन समाज पार्टी में एक बार फिर बड़ा बदलाव हो गया है। बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को छोड़कर अब अपने समधी आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ पर भरोसा जताया है। मायावती ने उन्हें केंद्रीय कोऑर्डिनेटर बनाकर चार राज्यों का जिम्मा सौंपा है।
हाल ही में हुई बसपा में वापसी
बता दें कि अशोक सिद्धार्थ आकाश आनंद के ससुर है और हाल ही में बसपा में उनकी वापसी हुई है। अशोक सिद्धार्थ ने बसपा सुप्रीमो मायावती से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने अपनी गलतियों के लिए मायावती से माफी मांगते हुए पार्टी में वापसी की गुहार लगाई थी और कहा था कि आगे से अब कभी गलती नहीं होगी। अशोक सिद्धार्थ के माफी मांगने के बाद मायावती ने भी उन्हें माफ कर दिया और बसपा में उनकी वापसी हो गई। अब मायावती ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है।
मायावती ने सौंपा चार राज्यों का जिम्मा
जानकारी के मुताबिक, अशोक सिद्धार्थ को पार्टी संगठन के सेक्टर-तीन का केंद्रीय कोआर्डिनेटर बनाकर छत्तीसगढ़, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर व गुजरात राज्य में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है। पहले इस सेक्टर को रणधीर सिंह बेनीवाल देख रहे थे।
बेनीवाल को अब सेक्टर-चार का केंद्रीय कोआर्डिनेटर बनाया गया है जिसे अब तक डा. लालजी मेधांकर को मायावती ने सौंप रखा था। मेधांकर अब सेक्टर पांच और इसे देख रहे पूर्व विधायक अतर सिंह राव सेक्टर छह देखेंगे। सेक्टर छह अब तक पूर्व विधायक धर्मवीर सिंह के पास था। सेक्टर एक के पूर्व सांसद रामजी गौतम और दो के पूर्व सांसद राजाराम को यथावत बनाए रखा गया है। वहीं, बसपा प्रमुख ने संगठन की दृष्टि से देश को छह सेक्टर में बांटते हुए हर एक में तीन से चार राज्यों को रखा है। सेक्टर के केंद्रीय कोआर्डिनेटर के कार्यों की समीक्षा का दायित्व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद को सौंपा गया है।