पुश्तैनी जमीन बेचकर पत्नी को पढ़ाया, सरकारी नौकरी लगते ही बदल गए हाव-भाव...FIR भी कराई दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 01:26 PM (IST)

बस्ती न्यूज़: ज्योति मौर्य का मामला उजागर होने के बाद आए दिन इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है। अभी ताजा मामला यूपी के बस्ती जिले का है, जहां धर्मसिंहपुर गांव के रहने वाले अमित कुमार की शादी वर्ष 2011 में अर्चना से हुई थी। शादी के बाद पत्नी ने पढ़ने की इच्छा जताई तो पति ने उसका दाखिला गोरखपुर स्थित राज पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज में दिया। पति के अनुसार पत्नी की पढ़ाई के लिए उसने अपनी पुश्तैनी जमीन भी बेच दी थी। 

वहीं, पत्नी की पढ़ाई पूरा होने के बाद उसकी सरकारी नौकरी लग गई। पत्नी की पोस्टिंग श्रावस्ती जिले के संयुक्त चिकित्सालय में बतौर स्टाफ हुई। पति का आरोप है कि नौकरी लगने के बाद अर्चना का हाव भाव बदल गया, मुलाकात के लिए जाने पर अमित कुमार से अर्चना दूरी बनाने लगी। पति ने पत्नी के बदले हाव भाव का पता लगाया। पता चला कि राज पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज प्रबंधक के भांजे से पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा है। पत्नी से मिलने श्रावस्ती जाने पर पति को कथित प्रेमी धनंजय मिश्रा मौजूद मिलता।

इतना ही नहीं आगे भी वही हुआ जो हर मामले में होता है। दरअसल, पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के बहकावे में आकर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवा दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पति कोर्ट कचहरी और थाने का चक्कर काटने को मजबूर है। पति को जान का डर भी सता रहा है। एक बच्ची को लेकर पति अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहा है। पत्नी की बेवफाई की दास्तान एसपी के सामने पति ने सुनाई है। बस्ती पुलिस ने अमित कुमार को इंसाफ का भरोसा दिलाया है। अब देखना होगा कि बस्ती पुलिस से अमित कुमार को इंसाफ मिलता है या दर-दर की ठोकर। बता दें कि पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य प्रकरण मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static