ये क्या! जिस पर लगाया रेप का आरोप, अब उसी के प्यार में गिरी युवती, जल्द करेगी निकाह.....राज जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 01:46 PM (IST)

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती उस शख्स के समर्थन में खड़ी हो गई है, जिसके खिलाफ उसने दुष्कर्म की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी रिपोर्ट और कोर्ट में दी गई गवाही के मद्देनजर उसे जेल भी भेज दिया गया था।
एकाएक बदले हालात, युवती ने पिता और भाई पर लगाए गंभीर आरोप
सात महीने बाद एकाएक बदले हालात में अब युवती दुष्कर्म के आरोपित को दिल बैठी है। इतना ही नहीं वह उसके साथ निकाह भी करना चाहती है। हालात ये हैं कि युवती अपने पिता और भाई को अपनी प्रेम कहानी का विलेन बता रही है। उसका आरोप है कि पिता और भाई तमंचा बेचते हैं। नशे का कारोबार करते हैं। उन्होंने उससे मारपीट कर जबरन तहरीर पर हस्ताक्षर कराकर दुष्कर्म की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
युवती ने एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
बता दें कि युवती ने आरोपित के समर्थन में डीएम-एसएसपी को अपने बयान का शपथ पत्र दिया है। साथ ही कोर्ट में जाकर भी अपने बदले बयान दर्ज कराए हैं। युवती ने एसएसपी से अपनी और अपने होने वाले शौहर की सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसएसपी ने किठौर पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया है।
पुलिस ने नहीं करवाया था मेडिकल परीक्षण
पूरा मामला किठौर थानाक्षेत्र के एक गांव का है। 17 सितंबर 2024 को युवती के पिता और भाई का पड़ोसी से कूड़ा डालने को लेकर झगड़ा हो गया। तभी पिता बेटी संग थाना किठौर पहुंचा और दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया था। हालांकि, पुलिस ने युवती और आरोपित का डाक्टरी परीक्षण नहीं कराया था।
डरा-धमकाकर पिता और भाई ने दर्ज कराए बयान
युवती के मुताबिक, आरोपित के जेल जाते ही उसके पिता और भाई स्वजन संग गांव छोड़कर गाजियाबाद की एक कॉलोनी में शिफ्ट हो गए। वहां सभी किराए के मकान में रह रहे थे। युवती को डरा-धमकाकर कोर्ट में आरोपित के खिलाफ बयान दर्ज कराए। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
युवती ने पिता और भाई पर लगाया बेचने का आरोप
युवती ने पिता और भाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसे बिहार के किसी युवक को बेचना चाहते थे। इसके चलते वह गाजियाबाद वाले घर से भाग गई और गांव के पुश्तैनी मकान में रहने लगी। इसी दौरान अचानक युवती के दिल में आरोपित के प्रति प्रेम जाग गया और सुबह होते ही आरोपित से जेल पर मुलाकात करने पहुंच गई। इसके बाद रिश्ता बेहद गहरे प्रेम में बदल गया।
युवती ने दुष्कर्म के आरोपों का किया खंडन
युवती ने दुष्कर्म के आरोपित के पक्ष में थाना, डीएम, एसएसपी को शपथ पत्र दिया। उस पत्र में युवती ने कहा कि आरोपित पर लगे दुष्कर्म के आरोप झूठे हैं। माता-पिता और भाई के कहने पर उसने यह सब किया। कोर्ट में युवती ने पुन: बयान का आग्रह भी किया। फिर आरोपित के पक्ष में बयान दर्ज कराए। इस पर आरोपित को 24 फरवरी 25 को जमानत मिल गई।
जल्द दोनों करेंगे निकाह
दोनों अब गांव में साथ-साथ रह रहे हैं। अपने निकाह की तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही दोनों निकाह करेंगे। फिलहाल तो वह युवती के स्वजन से अपनी जान बचा रहे हैं। युवती के स्वजन रोज दोनों का कत्ल करने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले की पूरी सच्चाई क्या है इसका पता लगाने का प्रयास मेरठ पुलिस कर रही है।