नाबालिग साली को भगा ले गया जीजा...भड़की पत्नी ने दर्ज कराया पति के खिलाफ केस
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 02:51 PM (IST)

हरदोई( मनोज तिवारी ): उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।यहां जिले के एक गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आई अपनी 15 साल की साली को उसका जीजा लेकर फरार हो गया।आरोपी युवक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग बहन को उसका पति बहला-फुसलाकर भगा ले गया और उसको गाड़ी से धक्का देकर भी गिरा दिया है। इस मामले में युवक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानाकरी के मुताबिक साली को लेकर फरार होने का मामला टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोपी युवक की पत्नी ने बताया कि उसकी शादी रोहित के साथ 4 मई 2023 को हुई है। बताया कि वह एक मुंडन संस्कार में शामिल होने गयी थी जहां उसकी 15 साल की बहन भी आई हुई थी। आरोप है कि इसी बीच मौका पाकर पति उसकी 15 वर्षीय नाबालिग छोटी बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
अरोपी की पत्नी का आरोप है कि उसने उसको गाड़ी से धक्का देकर गिरा दिया है। फिलहाल पूरे मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।