विवादों में घिरे रामजीलाल सुमन का एक और बयान, कहा- 'मुसलमान में बाबर का DNA है तो तुम में किसका?

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 09:54 AM (IST)

UP News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा वाले बयान के बाद उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान चल रहा है। करनी सेना ने रामजीलाल के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। राणा सांगा जयंती दे दिन आगरा में ‘स्वाभिमान रैली’ का आयोजन किया गया। राज्य के अलग-अलग शहरों समेत कई राज्यों से कार्यकर्ता आए और विरोध-प्रदर्शन किया। इसी बीच रामजीलाल सुमन ने एक और बयान दे दिया है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। 

रामजीलाल सुमन का एक और बयान
सोमवार यानी 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के मौके पर आगरा के सपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रामजीलाल सुमन ने कहा कि गड़े मुर्दे मत उखाड़ो। तुम कहते हो हर मस्जिद के नीचे मंदिर है तो हमें यह कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है। अगर कहोगे कि मुसलमान में बाबर का डीएनए है तो तुम में किसका डीएनए है? जरा ये भी बता दो। 

करनी सेना पर साधा निशाना 
इस दौरान रामजीलाल सुमन ने करनी सेना पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमने तीन सेनाएं सुनी थीं- वायु सेना, थल सेना और नौ सेना। अब ये नई सेना पैदा हो गई। करणी सेना के रणबांकुरों को हिंदुस्तान की सरहद पर जाना चाहिए और चीन से हमें बचाना चाहिए। अगर तुम ये नहीं करते को तुमसे नकलीं कोई नहीं है। क्षत्रियों का धर्म तो मदद करना है, भरतपुर के राजा सूरजमल ने अंग्रेजों के सिर काटे, किसी गरीब का सिर नहीं काटा। इसी बीच उन्होंने ये भी कहा कि हमारी ये लड़ाई उन लोगों से है जो हिंदुस्तान के मुसलमान को बाबर की औलाद कहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static