CM योगी की सख्ती के बाद मुश्किल में अंसल ग्रुप: NCLT ने दफ्तर को किया सील, ऑफिस गेट पर 44 सवालों व जवाबों का चस्पा किया नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 07:13 PM (IST)

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चेतावनी कि अंसल ग्रुप के दोषियों को पाताल से भी खोजकर लाएंगे कहने के बाद अंसल ग्रुप पर कार्रवाई का दौर शुरू हो चुका है। इसी के तहत लखनऊ स्थित अंसल प्रापर्टीज के दफ्तर को सील कर दिय गया है। अंसल प्रापर्टीज की ओर से 411 एकड़ जमीन के घोटाले के मामले में बुधवार को NCLT राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है। इस सीलिंग की कार्रवाई के साथ ही NCLT ने ऑफिस के गेट पर 44 सवालों और उनके जवाबों के साथ नोटिस भी चस्पा किया है।
PunjabKesari
अंसल कंपनी के सभी बैंक खाते सीज, अब रेरा भी कराएगा FIR
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रवैये के बाद लगातार अंसल प्रापर्टीज से जुड़े लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बता दें कि सीलिंग की कार्रवाई के साथ-साथ अंसल कंपनी के सभी बैंक खातों को सीज करते हुए उनमें होने वाले लेनदेन पर भी रोक लगा दी गई है। लिहाजा अब बैंकों में लेनदेन के लिए रिसीवर नए खाता संचालक को नियुक्त करेगा। बताया जाता है कि CM योगी के सख्त निर्देशों के बाद LDA ने कंपनी हेड सुशील अंसल और बेटे समेत 6 लोगों पर गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद अब रेरा की ओर से भी FIR कराने की कवायद तेज कर दी गयी है। जल्द ही रेरा की ओर से अंसल कंपनी पर मुकदमा दर्ज कराया जा सकता है। इसके लिए रेरा की ओर से अंसल कंपनी को लगातार भेजे गए नोटिस की जानकारी जुटा रही है।

LDA ने दर्ज कराया था मुकदमा
मुख्यमंत्री की ओर से अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से जुड़े लोगों पर कार्रवाई करने के लिए LDA को एक हफ्ते का समय दिया गया था। जिसके बाद बीते मंगलवार की देर शाम LDA के अर्पित मिश्रा की ओर से अंसल प्रापर्टीज के प्रमोटर्स, प्रणव अंसल, सुशील अंसल, सुशील गुप्ता, डायरेक्टर विनय कुमार और फेंसिटी पैट्रिका अटकिंशन के खिलाफ गोमतीनगर थाने में धारा 316 (5), 318 (4), 61(2), 352, 351(2), 338, 336(3), 340(2), 111 और धारा संख्या 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। लखनऊ समेत गाजियाबाद व अन्य जिलों में भी अंसल प्रापर्टीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static