गाजियाबाद लोकसभा सीट से अंशय कालरा बने बसपा प्रत्याशी, बोले- सांसद बना तो सूरते हाल बदल दूंगा

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 08:16 PM (IST)

गाजियाबाद: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा सुप्रीमो ने गाजियाबाद लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई है। अंशय कालरा को बसपा ने इस बार उम्मीदवार घोषित किया है। जिन्हें पार्टी और बसपा कार्यकर्ताओं की तरफ से भारी समर्थन भी मिल रहा है।

PunjabKesari

सांसद बनता हूं तो गाजियाबाद की सूरते हाल बदल दूंगाः अंशय कालरा
गाजियाबाद सीट से टिकट मिलने पर बेहद खुश नजर आ रहे अंशय कालरा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि मैं सांसद बनता हूं तो गाजियाबाद के सूरते हाल को बदल के रख दूंगा। भाजपा-सपा उम्मीदवारों से चुनौती के सवाल पर कहा कि दोनों पार्टियों के सीनियर नेता हैं लेकिन इस बार बसपा ने युवा को टिकट देकर युवाओं को बड़ा मैसेज दिया है। युवा हमारे साथ हैं। सबसे खास बात ये कि जिले की जनता बेहद समझदार है। अपने उम्मीदवारों का चुनाव सेच समझकर करेगी। बीजेपी इसे अपना गढ़ मानती के सवाल पर कहा कि लोकतंत्र में किसी को अपना घर मान लेना अच्छी बात नहीं है। यह सिर्फ अहंकार के लक्षण हैं और कुछ नहीं। अब तो क्षेत्र की जनता बताएगी, किसी के कहने से कुछ नहीं होता। 

PunjabKesari

प्रत्याशियों के चयन में पीछे चल रही बसपा
गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर उत्तर प्रदेश में बसपा काफी पीछे चल रही है। बसपा के बड़े नेताओं ने भी पार्टी बदल ली है। अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी मायावती ने गाजियाबाद में अंशय कालरा पर अपना विश्वास जताते हुए प्रत्याशी बनाया है। हालांकि अब देखने वाली बात यह होगी कि बीएसपी लोकसभा प्रत्याशी अंशय कालरा को किस प्रकार से गाजियाबाद में जीत दिलाती है क्योंकि गाजियाबाद को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। ऐसे में उनकी टक्कर भाजपा के दिग्गज नेता और वर्तमान में विधायक अतुल गर्ग से है। वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी डोली शर्मा हैं। जो इन दिनों चुनाव प्रचार कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static