एंटीरोमियो पुलिस के दावे हुए फेल: मनचलों ने सरेराह छात्रा का खींचा दुपट्टा, पीछे से आई बाइक ने रौंदा, मौके पर मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 07:48 PM (IST)

अम्बेडकरनगर,(कार्तिकेय द्विवेदी): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के लाख हिदायतों के बाद भी उनके अधीनस्थ अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के कारण आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसा ही ताजा मामला अम्बेडकर जिले के हंसवर थाना क्षेत्र से आया है जहां पर शोहदों के कारण एक छात्रा को अपनी जान की कीमत चुकानी पड़ी। दरअसल, एक छात्रा हीरापुर बाजार से स्थित एक विद्यालय से पढ़कर वापस अपने घर को लौट रही थी। इसी बीच तीन मनचे छात्रा के साथ बीच सड़क पर छेड़खानी करते है। जब इतने से भी नहीं मन भरा तो आरोपियों ने उसका दुपट्टा खीच लिया। जिससे छात्र बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर गिर गई। वहीं पीछे से मनचलों का एक और साथी आ रहा था जिसने बाइक छात्रा पर चढ़ा दी जिससे उसकी मौत हो गई। सड़क किनारे लगी सीसीटीवी में घटना कैद होगई।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक मामला हंसवर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार के निकट का बताया जा रहा है। जहां पर छात्रा विद्यालय बंद होने पर डेली की तरह साइकिल से अपनी एक सहेली के साथ हंसते खेलते घर जा रही थी कि अचानक कुछ शोहदे पीछे से बाइक से आ धमके और छात्रा को छेड़ने लगे। जब इसे भी जी नहीं भरा तो बाइक पर बैठा शोहदों का एक साथी अचानक छात्रा दुपट्टा खीच लेता है और छात्रा का संतुलन बिगड़ जाता है और वह लड़खड़ाते हुए बीच सड़क पर गिर जाती है। उसके बाद वहां पर मौजूद लागों ने एक निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने छात्रों को मृत घोषित कर दिया।


PunjabKesari

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस सूत्रों ने बताया एक छात्रा की बाइक सवार ने रोंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पिता की तहरी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पुलिस ने एफआईआर में छेड़खानी का भी जोड़ दिया है। अधिकारियों ने बताया कि तीन शोहदे को हिरासत में ले लिया है और छात्रा के शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों की माने तो आए दिन ये दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाले मनचले छात्रा के साथ छेड़खानी किया करते थे,जिसकी शिकायत भी छात्रा अपने परिजनों से कर चुकी थी....परिजन कई बार छात्रा के आगे पीछे चोरी छिपे उन्हें पकड़ने के लिए लगे लेकिन ये शातिर किस्म के मनचले परिजनों के हाथ नही लग सके जिसकी वजह से छात्रा को अपनी जान गवानी पड़ी।

PunjabKesari

 पुलिस की एंटी रोमियो टीम के बड़े बड़े दावे फेल
अब बड़ा सवाल है कि आखिर कहा थी पुलिस की एंटी रोमियो टीम ,बड़े बड़े दावे करने वाली एंटी रोमियो पुलिस उस समय कहा थी। सोशल मीडिया पर महज खानापूर्ति करके फोटो खिंचवाकर डाल देने महज से क्राइम कंट्रोल नहीं होगा धरातल पर भी कुछ करना होंगा। हमेशा की तरह घटना के बाद जागती है पुलिस और वैसा ही कुछ हुआ यहां भी ,सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आया होता तो शायद सच्चाई भी सामने नहीं आ पाती क्या कसूर था उस बच्ची का ,लड़की होना ही उसका कसूर था कब सुधरेगा समाज का एक तबका  जब लड़कियों के प्रति बदलाव आएगा।

PunjabKesari

अपर पुलिस अधीक्षक ने दिया ये जवाब
इस पूरे मामले में काफी देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि दो लड़कियां  स्कूल से पढ़कर आ रही थी। उसमे से एक लड़की के साथ छेड़खानी करते हुए उसका दुपट्टा मनचलों ने खीच लिया और वो गिर गई पीछे से आ रही दूसरी बाइक से एक्सीडेंट हो गया जिससे उसकी मौत हो गई मुकदमा दर्ज हो गया है तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static