मोदी कैबिनेट में शामिल ना होने पर बोलीं अनुप्रिया- मंत्री पद मिलना कोई बड़ी बात नहीं

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 04:25 PM (IST)

मिर्जापुरः मोदी सरकार में दुबारा मंत्री पद ना मिलने पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मंत्री पद मिलना बहुत बड़ी बात नहीं होती है। यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार होता है कि किसको बनाए या ना बनाए। अनुप्रिया ने कहा कि मिर्जापुर की जनता ने हमारे ऊपर विश्वास कर भारी बहुमतों से जिताया है तो हमने उनके विश्वास को टूटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा हम एनडीए में मजबूत साथी हैं और आगे भी रहेंगे।

बुआ-बबुआ गठबंधन पर बोलते हुए अनुप्रिया ने कहा कि यह स्वार्थ के लिए गठबंधन बनाया गया था, जो कि टूटना ही था। जनता अब सब समझ चुकी है, उसे बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता।

इस दौरान उन्होंने अलीगढ़ में मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत पर कहा कि यह बहुत ही दुर्भग्यापूर्ण और दुखद घटना है। अनुप्रिया ने कहा कि सीएम योगी से मांग करते हैं कि इस मामले में आरोपियों को कड़ी सजा मिले। ताकि आगे से ऐसी घटना ना हो।







 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static