'इंडिया'  गठबंधन पर अनुप्रिया पटेल ने कसा तंज , कहा- विपक्षी गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं है

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 01:26 PM (IST)

बहराइच: अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) पर प्रहार करते हुए सोमवार को यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में इस गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं है और यह ‘ज्यादा जोगी, मठ उजाड़' की कहावत को चरितार्थ कर रहा है।

PunjabKesari

उन्होंने दावा किया कि राज्य में राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के सामने जहां भी ‘इंडिया' का प्रत्याशी लड़ेगा, वह टिक नहीं पाएगा। पटेल ने यहां अपना दल (एस) की एक बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘राजग बनाम ‘इंडिया' का जहां भी सवाल आएगा, वहां कम से कम उत्तर प्रदेश में तो ‘इंडिया' का प्रत्याशी राजग के सामने टिक नहीं पाएगा।"

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘ ‘इंडिया' गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। बहुत जल्द यह गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा। ये ‘ज्यादा जोगी, मठ उजाड़' की कहावत को चरितार्थ कर रहा है। यहां हर कोई नेता है, हर कोई चेहरा है और हर व्यक्ति प्रधानमंत्री पद का दावेदार है। सीटों के बंटवारे की कोई नीति नहीं है और ना ही सामंजस्यपूर्ण बंटवारे की कोई संभावना ही है।'' उन्होंने दावा किया कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और 2024 में फिर से उनके नेतृत्व में केंद्र में राजग की सरकार बनेगी।

ये भी पढ़ें:- पुलिस चौकी में प्रभारी के सामने चौकीदार ने खुद को लगाई आग, महिला ने लगाया था छेड़छाड़ का आरोप
Mirzapur News (बृजलाल मौर्य): 
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक चौकी में तैनात चौकीदार ने पुलिस चौकी परिसर में चौकी प्रभारी के सामने खुद को आग लगा ली। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक चौकीदार बुरी तरह से झुलस गया था। आनन फानन में चौकीदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static