इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अनुराग BKU के बने विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष, सहयोगियों ने किया सम्मानित
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 02:47 PM (IST)

प्रयागराज: 1 अप्रैल, 2025 को भारतीय किसान संगठन के विधि प्रकोष्ठ का गठन व शुभारंभ हुआ l भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार यादव द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अनुराग अग्रहरि को भारतीय किसान संगठन के विधि प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त होने पर हाई कोर्ट परिसर के मुख्य द्वार के समक्ष प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार यादव एवं अन्य सहयोगियों द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
नवनियुक्त विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष अधिवक्ता अनुराग अग्रहरि ने कहा कि देश के अन्नदाता किसान भाइयों की समस्याओं का त्वरित समाधान कर उनको समुचित न्याय दिलाना प्रमुख जिम्मेदारी है इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा। माल्यार्पण के दौरान अधिवक्ता अनुराग अग्रहरि के संग अधिवक्ता प्रभात पांडे, अधिवक्ता विनोद त्रिपाठी, अधिवक्ता सत्येंद्र शर्मा, अधिवक्ता रमनदीप सरना, अधिवक्ता अनुराग वर्मा, अधिवक्ता रिचर्ड एवं चंद्रशेखर, विपिन चौरसिया, धर्मजीत यादव, राणा यादव, अमरेश यादव, पंकज पासी आदि मौजूद रहे।