अनुराग ठाकुर ने कहा- अखिलेश दंगे कराते हैं और भाजपा दंगल कराती है

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 04:56 PM (IST)

बागपत: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज बागपत के सिखेड़ा गांव में पहुँचे, जहां उन्होंने कहा कि प्रदेश में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन हो रहा है। एक तरफ सांसद खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं और हूसरी तरफ आयोजन पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अंगुली उठा रहे हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव दंगे कराते है और हम दंगल कराते है। देश मे ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ी खेलों में पदक जीतते हैं। अमीरों के बच्चे नहीं गरीबों के बच्चे खेलों में पदकों की भूख को मिटाकर नाम कमाते है। ऐसी स्पर्धाओं से जीते खिलाड़ियों को साई के कोच से ट्रेनिग दिलाकर तराशा जाएगा। ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों को तैयार कराकर देश के लिए खिलाया जाएगा। उन्होंने ओलिंपिक में रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया की युवाओं का मनोबल बढ़ाने पर प्रशंसा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static