हाथरस केस पर बोले एपी सिंह- मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं, पीड़िता को उसके भाई ने ही मारा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 10:18 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय किशोरी के साथ हुए गैंगरेप व मौत से पूरा देश कांप गया। मामला तूल पकड़ते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई जांच के आदेश भी दे दिए। वहीं केस में आरोपियों के वकील एपी सिंह ने पीड़‍िता के परिवार पर बड़ा आरोप लगाया है।

एपी सिंह ने कहा कि ये ऑनर किलिंग का मामला है। पीड़‍िता को उसके भाई ने ही मारा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है। एक हफ्ते के बाद नेताओं के पीड़िता के परिवार से मुलाकात करने के उपरांत इस मामले में रेप का मुकदमा दर्ज किया गया। उन्‍होंने कहा सबसे बड़ी बात है कि मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि भी नहीं हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static