AMU कुलपति की छात्रों से अपील: सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर भरोसा न करें
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 04:58 PM (IST)

अलीगढ़ः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने छात्रों को सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही अफवाहों के प्रति सावधान करते हुये कहा है कि वह इन पर भरोसा नहीं करें क्योंकि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिये माहौल बिगाड़ने का कुचक्र रच रहे हैं।
कुलपति ने शुक्रवार शाम छात्रों के लिये जारी एक खुले पत्र में हाल में हुई घटनाओं का हवाला दिया है, जिसके बाद चार छात्र नेता गिरफ्तार किये गये थे। कुलपति ने कहा है कि समस्या तब सामने आई जब कुछ छात्रों ने यह अफवाह फैलायी कि परिसर में पुलिस चौकी स्थापित की जायेगी।
उन्होंने कहा कि छात्र किसी भी अफवाह पर विश्वास करने से पहले उसकी सही तरीके से जांच पड़ताल कर लें। विश्वविद्यालय परिसर के सभी प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों और रैपिड एक्शन के जवानों को तैनात किया गया है।