बाहुबली पूर्व SP MLA गुडडू पंडित और BJP नेता गिरिराज सिंह के बीच हुई बहस, शादी में पहुंचे थे दोनों नेता

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 11:31 AM (IST)

बुलंदशहर: बाहुबली पूर्व विधायक गुडडू पंडित पर पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के एक मैरिज होम में भाजपा नेता के बेटी की शादी थी। बाहुबली पूर्व विधायक गुड्डू पंडित और वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह भी कार्यक्रम में पहुंचे थे।

वहीं इस दौरान दोनों आमने सामने आ गए और दोनों में तीखी बहस हुई। बाहुबली पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह को बाहर निकलकर भुगत ने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि गुड्डू पंडित ने पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए भी अपशब्द कहे और थाने में जाकर भी ऐसे शब्द बोलने की धमकी दी। जिसके बाद भाजपा नेता गिरिराज ने जिला अध्यक्ष सहित आलाकमान से इसकी शिकायत की है। फिलहाल ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static