हथियार सप्लायर गैंग का पर्दाफाश, 7 अवैध असलहा समेत 3 शातिर गिरफ्तार; शौक पूरा करने के लिए करते थे सप्लाई
punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2022 - 07:22 PM (IST)

मऊ: उत्तर प्रदेश के जनपद में अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने सख्त निर्देश दिया है। इसी क्रम में मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के भदसा मानोपुर इलाके में घोसी पुलिस और स्वाट टीम ने चेकिंग के दौरान 3 शातिर अवैध असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो पिस्टल एक रिवाल्वर सहित कुल 7 अवैध असलहा बरामद हुआ है। इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
वहीं बताया जा रहा है यह शातिर अवैध असलहा तस्करों के द्वारा असलहा खरीदने और बेचने का काम करते थे और जो पैसे मिलते थे उससे अपना शौक पूरा करते थे। हालांकि इसमें महिला भी शामिल है और अभी 2 लोग फरार चल रहे हैं। फिलहाल इन तीनों के खिलाफ पुलिस से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आज अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने कहा की घोसी पुलिस और स्वाति में तीन शातिर अवैध तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से दो पिस्टल एक रिवाल्वर सहित कुल 7 असलहे बरामद किए गए हैं। यह तीनों असलहा बेचकर अपना शौक पूरा करते हैं और घोसी के रहने वाले कुछ लोगों को बेचते थे। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में एक महिला भी शामिल है जो अभी फरार चल रही है और जल्द ही फरार 2 लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।