अरुणाचल प्रदेश के सीएम चोवना मीन ने की सीएम योगी से की शिष्टाचार भेंट

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 03:32 PM (IST)

लखनऊ: अरुणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री चोवना मीन ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। यह मुलाकात सीएम योगी के पांच, कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर हुई। मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी अपने ‘एक्स' पर योगी और मीन की मुलाकात की तस्वीर साझा की।

  


मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी अपने ‘एक्स' पर पोस्ट कर इस मुलाकात की जानकारी दी। इसमें लिखा, ''अरुणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री चोवना मीन ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की।”
 

 


अरुणाचल प्रदेश के सीएम चोवना मीन ने भी सीएम योगी से मुलाकात की तस्वीर एक्स पर शेयर की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ''उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान मुझे उन्हें हमारे राज्यों के बीच आध्यात्मिक संगम और एकता का प्रतीक, परशुराम कुंड का पवित्र जल भेंट करने का सम्मान मिला। इस यात्रा ने विचारों के आदान-प्रदान और आपसी हित के मामलों पर चर्चा करने का एक शानदार अवसर प्रदान किया, जिससे अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच संबंध और मजबूत हुए। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के गर्मजोशी भरे आतिथ्य और उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए आभारी हूं, जो विकास और प्रगति को प्रेरित करता रहता है।'' 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static