गेट खोलते ही दनादन घुसीं औरतें, फिर लगीं शख्स को गिरा-गिराकर पीटने; पत्नी देखती रही तमाशा, घर के अंदर हो गया बड़ा कांड, पूरा मामला उड़ा देगा होश

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 06:42 PM (IST)

झांसी: यूपी के झांसी जिले से एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। जिले की पंचवटी कॉलोनी में 18 सितंबर को घनश्याम साहू अपने बच्चों और भांजे ऋषि साहू के साथ घर में थे। तभी किसी ने घर की घंटी बजाई। दरवाजा खोलते ही कुछ महिलाएं और पुरुष अचानक घर में घुस गए और उन्हें पीटने लगे। 

घर से 3 मोबाइल और 2 लैपटॉप हुए चोरी 
पीड़ित का आरोप है कि उनकी पत्नी मोहिनी ने गुलाबी गैंग की कथित महिलाओं से उन्हें पिटवाया है। इतना ही नहीं खुद बाहर खड़ी होकर तमाशा देखती रही। घनश्याम का कहना है कि हमला करने वालों ने उन्हें गिराकर पीटा। इस मारपीट-हंगामे के दौरान घर से 3 मोबाइल और 2 लैपटॉप भी चोरी हो गए। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी का एक अन्य युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है और इसी वजह से उसे मारवाया गया।

पुलिस ने शांतिभंग का किया चालान 
घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर शांतिभंग का चालान किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश पाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर उसकी पत्नी, प्रदीप ठाकुर, शबा खान सहित छह अज्ञात महिलाओं और दो पुरुषों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।  मामले की जांच की जा रही है। मामले में चोरी और शांतिभंग की धाराओं के तहत आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। 

सीसीटीवी में कैद हुई घटना 
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, पंजाब केसरी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस अनोखी घटना ने स्थानीय लोगों में चौंका दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static