तिकुनिया हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को मिली जमानत, ‘मेरी जीभ-सिर काटने वालों को इनाम ऐसे लोगों को क्या कहा जाए आतंकवादी... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 07:39 AM (IST)

लखीमपुर खीरी: तिकुनिया हिंसा कांड के आरोप में जेल में बंद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की जेल से रिहाई हो गई है। दरअसल, तिकुनिया में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त 8 हफ्ते यानी कि 2 महीने की सशर्त जमानत दी है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि आशीष मिश्रा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) में नहीं रहेंगे। कोर्ट ने कहा कि आशीष मिश्रा को अपनी लोकेशन के बारे में भी सूचित करना होगा। अजय टेनी मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू  278 दिन से जेल में बंद है। फिलहाल आज अशीष मिश्रा को लखीमपुर जेल से सशर्त रिहा कर दिया गया है। 

तिकुनिया हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने लगाईं ये शर्तें
तिकुनिया हिंसा कांड के आरोप में जेल में बंद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की आज जेल से रिहाई हो सकती है। दरअसल, तिकुनिया में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त 8 हफ्ते यानी कि 2 महीने की...

‘मेरी जीभ-सिर काटने वालों को इनाम…ऐसे लोगों को क्या कहा जाए आतंकवादी, महाशैतान या जल्लाद'
समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों चर्चा में हैं। इस बीच उन्होंने एक और विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि फेसबुक और ट्विटर पर उनकी जीभ और सिर काटने वाले सं...

कोयले की तरह काला हो जाता शरीर, उंगलियां टेढ़ी...रहस्यमयी बीमारी से दहशत में गांव, एक की मौत
यूपी के शाहजहांपुर के बड़ागांव में एक परिवार के 8 लोगों को रहस्यमयी बीमारी हो गई है। जिसने पूरे गांव में दहशन मचाई हु

​​परीक्षा के दौरान बच्चे अवसाद में गलत कदम उठा लेते हैं, अभिभावकों व शिक्षक छात्रों को ऐसा करने से रोकें - CM योगी
आज पूरे देश में स्कूली छात्रों के लिए परीक्षा पर चर्चा का आयोजन किया गया। इस चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के बच्चों को उनके आने वाले बोर्ड परीक्षाओं को लेकर टिप्स दिए और उन्हें अच्छे से सवालों को पढ़ कर जवाब लिखने के गुण बताएं। इसी...

धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों से देश में नफरत फैला रहे, सरकार कार्रवाई करें वर्ना हम कोर्ट जाएंगे- शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी
देश में भक्ति व अंधविश्वास के बीच चल रहे बहस में अब मुस्लिम समुदाय भी आ गया हैं। बरेली की दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी

शिक्षक व स्नातक MLC चुनाव: केशव प्रसाद मौर्य ने सभी सीटों पर किया जीत का दावा
उत्तर प्रदेश के विधानपरिषद में शिक्षक और स्नातक विधायक चुनाव से पहले प्रयागराज-झांसी सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार डॉ़ बाबूलाल तिवारी के समर्थन में झांसी आए प्रदेश के उपमु...

राजस्थान के जालोर में पहुंचे CM योगी, नीलकंठ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आर्शीवाद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान के जालोर पहुंचे।  यहां पर नीलकंठ महादेव मंदिर में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सीएम ने वराहश्याम मंदिर में सीएम योगी ने पूजा-अर्चना की।इसके बाद...

बेटी का शव देखते ही थम गईं पिता की सांसें, एक साथ दो जनाजे देख लोगों के आंखों से निकले आंसू
यह बेटी से लगाव ही था कि उसका शव घर पहुंचा तो एक पिता का दिल बैठ गया... उसकी सांसें थम गईं। एक साथ दो मौतों से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। पिता-पुत्री की मौत की खबर जिसे लगी, वह उनके घर पहुंचा।

बीजेपी सांसद का गंभीर आरोप, कहा- अखिलेश के कहने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने की रामचरित मानस पर टिप्पणी
लोकसभा सीट से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित मानस पर प्रतिबन्ध लगाने वाले बयान पर तीखी टिप्पड़ी की है। उन्होंने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्या ने रामचरित मानस में जिन चौपाई का विरोध किया है वह किस

5 साल पुराने केस में 6 पुलिस वालों पर केस दर्ज, झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने का आरोप
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा कथित तौर पर मारपीट करने तथा रुपये छीनने के मामले में अदालत ने एक निरीक्षक, तीन उप निरीक्षक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Recommended News

Related News

static