लखीमपुर खीरी हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र 25 अप्रैल को करेगा सरेंडर, 26 को तय होंगे आरोप
punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 12:49 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: यूपी में लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा में मुख्य आरोपी और गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्र पर जिला अदालत में 26 अप्रैल को आरोप तय होंगे। इससे पहले उसको 25 अप्रैल को सरेंडर करना पड़ेगा। शीर्ष कोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत निरस्त करते हुए आशीष मिश्रा को एक सप्ताह में सरेंडर करने का निर्देश दिया था।
22 अप्रैल की शाम तक नहीं हुआ हाजिर
आशीष मिश्र को मिली मोहलत 25 अप्रैल सोमवार को समाप्त हो रही है। इसी के चलते कयास लगाए जा रहे थे कि 22 अप्रैल को समय पूर्व ही आशीष मिश्र कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। लेकिन 22 अप्रैल यानी शुक्रवार की शाम तक भी आशीष मिश्र मोनू हाजिर नहीं हुआ।
सिविल कोर्ट में आरोपी आशीष करेगा आत्मसमर्पण
22 अप्रैल की शाम तक हाजिर होने के बाद आशीष मिश्र मोनू के अधिवक्ताओं ने बताया कि 25 अप्रैल को सिविल कोर्ट में उपस्थित होकर आत्मसमर्पण करेगा। उसके पश्चात 26 अप्रैल को जिला अदालत में आशीष मिश्र पर आरोप तय करने को लेकर सुनवाई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख के पार हुई

औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति मई में 6.97 प्रतिशत पर पहुंची