अतीक अहमद को बड़ा झटका, प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए मांगी पैरोल याचिका खारिज

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2019 - 03:58 PM (IST)

प्रयागराज: जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद को प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल अतीक अहमद ने वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए स्पेशल कोर्ट से पैरोल मांगी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

अतीक के प्रतिनिधि ने दाखिल किया पर्चा
वहीं अतीक के प्रतिनिधि शाहनवाज ने पैरोल न मिलने पर आज उनका नामांकन पत्र दाखिल किया। वाराणसी से अतीक अहमद का निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया गया है। अब वह जेल से ही चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि, वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अजय राय को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं सपा-बसपा गठबंधन ने बीएसएफ के बर्खास्‍त जवान तेज बहादुर यादव को अपना उम्‍मीदवार घोषित किया है। 

इससे पहले अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने बताया कि मैं शनिवार को नैनी केंद्रीय कारागार में उनसे मिलने गई थी। इस दौरान उन्होंने वाराणसी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने बताया कि सभी पार्टी के प्रत्याशियों को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि सारी पार्टियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाक ओवर दे दिया है।

यदि सपा-बसपा और कांग्रेस ईमानदारी से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को कड़ी चुनौती देना चाहते हैं तो क्यों न सारी पार्टियां अतीक अहमद का समर्थन करें। परवीन ने कहा कि मैंने अपने पति अतीक अहमद से गुजारिश की है कि किन्ही कारणों से अगर जमानत मिलने में दिक्कत हो तो वह जेल में रहकर चुनाव लड़ने पर पुनर्विचार करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static