चैम्पियंस ट्रॉफी जीत के बाद अब क्यों चर्चा में KL Rahul ? Athiya Shetty जल्‍द देंगी Good News !

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 07:20 PM (IST)

Bollywood News : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय विकेटकीपर और बल्‍लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने अंत तक कमान संभाले रखी और इंडियन क्रिकेट टीम को जीत दिलाकर ही वापसी की। केएल राहुल ने 33 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए थे। इस दौरान विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने 1 चौका और 1 छक्‍का भी लगाया था। 

केएल राहुल अभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत का जश्‍न मना ही रहे थे कि अब उनकी खुशी दोगुनी होने वाली है। केएल राहुल जल्‍द ही पापा बनने वाले हैं। उनकी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी मां बनने वाली हैं। जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्‍टग्राम हैंडल से शेयर की है। अथिया शेट्टी ने इंस्‍टग्राम पर एक पोस्ट किया है। जिसमें अथिया बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गईं तस्‍वीरों में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। अपने इस पोस्‍ट के कैप्शन में उन्‍होंने 'ओह बेबी' लिखकर दिल वाले इमोजी का यूज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static