अतीक अहमद के भाई अशरफ की बिगड़ी तबीयत, जेल अस्पताल में कराया गया भर्ती

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 01:37 PM (IST)

बरेली: बरेली जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ की तबीयत बिगड़ गई है। डॉक्टर्स ने चेकअप करने के बाद बताया कि उनका ब्लड प्रेशर लो हुआ है। उनका इलाज करवाया जा रहा है। बता दें कि उमेशपाल मर्डर केस के शूटर्स से हुई मुलाकात मामले में अशरफ की शुक्रवार को सुनवाई होनी थी। अशरफ की पेशी एंटी करप्शन कोर्ट में होनी थी। सूत्रों के मुताबिक, सीओ सिटी भी जेल पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि अशरफ की अचानक दिल की धड़कन बढ़ी थीं। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।
PunjabKesari
अशरफ को बीपी लो होने की वजह से उसे आज कोर्ट में पेश नहीं किया जा सकेगा। आज बरेली के कोर्ट में अशरफ की पेशी होनी थी। तबीयत खराब होने के चलते अशरफ को कोर्ट ले जाने के लिए आई पुलिस वापस लौट गई। जेल में अवैध तरीके से मुलाकात मामले में बरेली के ही कोर्ट में अशरफ की पेशी होनी थी। 
PunjabKesari
वहीं, देवरिया जेल में रहते हुए लखनऊ के एक व्यापारी का अपहरण और फिर उसके साथ पिटाई के मामले में माफिया अतीक और उसके बेटे उमर की आज लखनऊ के सीबीआई कोर्ट में पेशी होने वाली है। अतीक इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और उसका बेटा उमर लकनऊ की जेल में है। दोनों की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी होगी। सीबीआई कोर्ट में  माफिया अतीक और उसके बेटे पर CBI कोर्ट आरोप दर्ज करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static