यति नरसिंहानंद गिरी के बिगड़े बोल, PM Modi-CM Yogi को लेकर दे दिया ऐसा आपत्तिजनक बयान

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 06:27 PM (IST)

गाजियाबाद (संजय मित्तल) : यति नरसिंहानंद गिरि आज दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर पैदल यात्रा से जा रहे थे। उनका कहना था कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की धर्म पूछ कर आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई। इस प्रकरण में प्रधानमंत्री आवास पर अपना विरोध जताने के लिए जा रहे थे, लेकिन उनको गाजियाबाद पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया। जिसको लेकर वह जिलाधी कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठ गए और उन्होंने कहा कि योगी जी हमें आपसे उत्तर प्रदेश में किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं है। हम लोग तो दिल्ली में अपने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए जा रहे थे। आप लोग तो कमरों में अपने एसी में बैठे थे। मैंने तो मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना खून बहाया है। योगी जी मैं तो आपसे सही बता रहा हूं कि मैं तो मोदी के मुंह पर थूकना भी नहीं चाहता। 

अन्नपूर्णा भारती अपनी बात कहने के लिए मोदी जी के पास जा रही थी। आपकी पुलिस गाजियाबाद में हम सब पर अत्याचार कर रही है और हम गर्मी में भी जमीन पर बैठे हुए हैं। थोड़ी देर में आपको गाली देने लगूंगा। फिर उसके बाद पुलिस वाले मेरे पर डंडा बजाना शुरू कर देंगे। फिर पूरा जूना अखाड़ा और निरंजनी अखाड़ा गाजियाबाद में ही मिलेगा। जरा रहम करिए, मैं तो सिर्फ यह कह रहा हूं कि आपके अधिकारी अन्नपूर्णा भारती को प्रधानमंत्री आवाज पर मिलने के लिए ले जाएं। मैं सिर्फ अपनी बहन के साथ खड़ा हूं। अगर पुलिस इसी प्रकार को हमें रुकते रही तो आज पूरी दुनिया देखेगी की यति ने फिर आज योगी को गाली दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static