बेटे के असद के पास खोदी जा रही अतीक और अशरफ की कब्र, शवों को दफनाने की तैयारी तेज

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 12:14 PM (IST)

प्रयागराज: प्रयागराज के कसारी-मसारी के कब्रिस्तान में अतीक अहमद और अशरफ अहमद को दफनाने की तैयारी चल रही है। एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद की कब्र के पास ही पिता अतीक और चाचा अशरफ की कब्र खुद रही है। असद के शव को शनिवार की सुबह ही झांसी से प्रयागराज लाया गया था। बता दें कि शनिवार की देर रात असद के पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है।
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ को शूट करने वालों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। आरोपियों ने प्रयागराज में रुकने के लिए होटल लिया था।  वे यहां 48 घंटे तक होटल में रहे। अब पुलिस होटल के स्टाफ से पूछताछ कर रही है। जानकारी में पता चला है कि एक आरोपी हैंगिंग बैग लेकर आया था। वहीं बाकी का सामान अब भी होटल में होने की संभावना है। पुलिस दूसरे होटलों में भी छापेमारी कर रही है।
PunjabKesari
पुलिस शनिवार रात को अतीक और अशरफ दोनों भाईयों को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी। इसी दौरान मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हमलावरों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए दोनों पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसा दी। इस घटना के बाद से यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। शासन ने एहतियातन पूरे प्रदेश में धारा-144 लगा दी है। प्रयागराज की सीमाएं सील कर दी गई हैं। वहीं, शनिवार को जब असद के शव को दफनाया गया तो असद की मां शाइस्ता परवीन भी असद के शव को नहीं देख पाई, क्योंकि वो फरार चल रही है और उस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। इससे पहले पुलिस को इनपुट मिले थे कि शाइस्ता अपने बेटे को आखिरी बार देखने के लिए जरूर आएगी और इसके लिए पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी का जाल भी बिछा लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static