रात को घर से बाहर गया पति, छत पर सो रहा था ससुर, तभी चुपके से पहुंची बहु और कर दीं सारी हदें पार, फिर...

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 07:37 PM (IST)

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर से मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कातिल मां ने अपने चार साल के बेटे की उसके गले में पड़े ताबीज के धागे से गला घोट कर हत्या कर दी। इससे भी उसका दिल नहीं भरा तो उसने मासूम को दांतों से कई जगह काटा। फिर शव को उठाकर ससुर के बगल में बिस्तर पर लेटा दिया। फिर खुद दबे पांव खाना बनाने किचन में चली गई।

तफ्सील से जानें पूरा मामला 
पूरा मामला कानपुर के नरवाल इलाके का है। जहां के निवासी सुशील की फतेहपुर के खागा की रहने वाली मनीषा से शादी हुई थी। दोनों को 4 साल का एक बेटा अनिरुद्ध था। इधर कुछ दिनों पहले से मनीषा का गांव के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पति ने एक बार उसको प्रेमी संग पकड़ भी लिया था। जिसके बाद दोनों की जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद भी मनीषा नहीं सुधरी। 

प्रेमी के साथ बच्चे को लेकर घर छोड़ कर भाग गई थी मनीषा 
प्रेमी के प्यार में पागल मनीषा एक महीने पहले उसके साथ घर छोड़कर फरार हो गई थी। सुशील ने प्रेमी के घर वालों पर दबाव बनवाकर जैसे-तैसे मनीषा को दोबारा घर बुलाया। घर पहुंचने पर सुशील ने मनीषा को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अगर तुझे भागना ही था तो मेरे बेटे को क्यों ले गई थी। तीन दिन पहले ही मनीषा अपने बच्चे के साथ पति के पास लौटकर आई थी। 

पति की फटकार के बाद मनीषा ने रची बच्चे की मौत की साजिश 
पति की फटकार के बाद मनीषा ने ठान लिया कि बच्चे की वजह से उसके प्रेम प्रसंग में दिक्कत आ रही है, इसलिए अब बच्चे को रास्ते से हटाना होगा। ऐसे में रविवार शाम को उसने अपने बेटे का गला उसी के गले में पड़े ताबीज के धागे से कस दिया और मौत के घाट उतार दिया। बच्चे को मारने के बाद उसने उसके शरीर पर कई जगह दांतों से काटा। फिर शव को चादर में लपेटकर ऊपर के कमरे में लेटे बाबा फूल सिंह के बगल में लिटा दिया। 

बाबा ने बदल में लेटे पोते का चादर खोला तो निकल गई चीख 
काफी लंबे समय तक जब बच्चे ने कोई हरकत नहीं की तो फूल सिंह ने चादर खोल कर देखा। चादर के अंदर का नजारा देखकर परिवार में कोहराम मच गया। बाबा फूल सिंह ने चादर खोली तो उसे खून से सना अपना पोता नजर आया। सभी घर वालों को बुलाकर फूल सिंह ने शव को दिखाया तो लोगों ने मनीषा को पकड़ लिया। घटना की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। 

मनीषा ने कबूला अपना जुर्म 
पुलिस ने जब बारीकी से जांच की और घर के सदस्यों और मनीषा से कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। मनीषा ने उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मनीषा ने बताया कि उसका गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसमें उसका बच्चा बाधा बन रहा था। इसलिए उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 

पिता की शिकायत पर हत्यारोपी मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
फिलहाल, पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता की शिकायत पर हत्यारोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एसीपी सुधीर का कहना है कि बच्चे की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पिता की शिकायत पर मृतक की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बच्चे की हत्या करना कबूल कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा। बता दें कि इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static