यूपी ATS ने ISI के फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश
punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2017 - 04:31 PM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेन्ज चलाकर अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल कराने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ करते हुए उसके 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
फोन कॉल कराने वाले गिरोह के 11 सदस्यों को किया गिरफ्तार
एटीएस की तरफ से यहां जारी बयान के अनुसार ये गिरफ्तारियां लखनऊ, हरदोई, सीतापुर एवं दिल्ली के महरौली से की गई हैं। बयान के मुताबिक जम्मू कश्मीर सैन्य अभिसूचना इकाई को कुछ भारतीय नम्बरों से जासूसी करने के उद्देश्य से सैन्य इकाइयों के पास फोन आने की सूचना मिली थी। इन नम्बरों की जांच में पाया गया कि अवैध टेलीफोन एक्सचेन्ज के माध्यम से भारत के बाहर से कॉल किए जा रहे हैं। इस गिरोह में शामिल लोग एक्सचेन्ज के जरिये विदेश में बैठे किसी व्यक्ति की भारत में की गयी इन्टरनेट काल को सिम बाक्स के माध्यम वाइस काल में बदल कर बात करा देते थे और हिन्दुस्तानी नंबर पर विदेशी नम्बर की जगह भारत का ही नम्बर दिखता था। इससे देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचने के साथ-साथ दूरसंचार कम्पनियों को करोड़ों रूपए का नुकसान होता था।
भारी मात्रा में बरामद की गई सामग्री
एटीएस के पुलिस महानिरीक्षक असीम अरूण ने बताया कि एटीएस की टीमों ने टर्म सेल के अधिकारियों एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से लखनऊ से रात राहुल रस्तोगी, शिवेन्द्र मिश्रा, हर्षित गुप्ता, विशाल कक्कड़, राहुल सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन लैपटॉप, 12 सिमबाक्स, लगभग 87 सिम, 25 मोबाइल फोन डाटाकार्ड तथा अन्य सहवर्ती संचार सामग्री बरामद किया।
UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

