फर्जी आधार कार्ड बनवाकर अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला को ATS ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 08:24 AM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एटीएस द्वारा गिरफ्तार किये गये एक बांग्लादेशी नागरिक की पत्नी को भी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार की गई बांग्लादेशी महिला फर्जी आधार कार्ड बनवाकर सहारनपुर में रह रही थी।

पुलिस अधीक्षक (शहर) विनीत भटनागर ने बताया कि जनकपुरी थाना पुलिस ने बांग्लादेशी महिला रूबी को गिरफ्तार कर लिया है। रूबी दो दिन पूर्व एटीएस द्वारा सहारनपुर से गिरफ्तार किये गये दो बांग्लादेशी नागरिकों में से एक इकबाल की पत्नी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रूबी के पास से फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं। रूबी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इकबाल और रूबी ने फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार कराये थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static