काशी विश्वनाथ मंदिर में हिडन कैमरे के साथ श्रद्धालु पकड़ा, ATS ने की गहन पूछताछ; फिर सामने आई ये सच्चाई

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 07:33 AM (IST)

Varanasi News: वाराणसी के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में बीते सोमवार को सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं, जब एक श्रद्धालु मंदिर परिसर में हिडन कैमरे लगे चश्मे से फोटो खींचते हुए पकड़ा गया। सुरक्षा कर्मियों ने उसे तुरंत रोक लिया और चौक थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

श्रद्धालु की पहचान
पकड़े गए श्रद्धालु का नाम बेनडापुडी प्रुधवी राजू है, जो तेलंगाना के सिकंदराबाद का रहने वाला है। वह अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करता है। प्रुधवी राजू 13 अक्टूबर को अपने परिवार के साथ वाराणसी पहुंचे थे और शिवाश्रय होटल, कचौड़ी गली में ठहरे थे।

मंदिर दर्शन के दौरान हुआ मामला
14 अक्टूबर की सुबह लगभग 9 बजे प्रुधवी राजू ने अपने परिवार के साथ सुगम दर्शन टिकट लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया। मंदिर परिसर में उसने अपने हिडन कैमरे लगे चश्मे से परिवार की कुछ फोटो खींचीं। तभी सुरक्षा कर्मियों की नजर उस पर पड़ी और तुरंत उसे पकड़ लिया गया।

जांच में सामने आईं परिवार की तस्वीरें
पुलिस ने प्रुधवी राजू के चश्मे और मोबाइल फोन की जांच की तो मंदिर परिसर की तीन तस्वीरें मिलीं। इसके बाद पुलिस ने ATS और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी इस मामले में शामिल किया और प्रुधवी राजू से पूछताछ की।

जांच के बाद मिली सफाई
पूरी जांच के बाद पता चला कि प्रुधवी राजू का कोई गलत इरादा नहीं था और उसने सिर्फ अपने परिवार की फोटो खींची थीं। इस बात से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह संतुष्ट हो गईं और बाद में उसे छोड़ दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static