ATS आएगी या अफवाहें? संभल में खुफिया यूनिट पर मचा बवाल, सपा सांसद बोले – ''रोजगार चाहिए, आतंकवादी नहीं हैं मुसलमान''

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 08:29 AM (IST)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश का संभल जिला इन दिनों एक बार फिर राजनीतिक और सामाजिक बहस का केंद्र बन गया है। वजह है – यहां UP ATS (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) की एक यूनिट खोलने का सरकार का फैसला। इस पर समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर्र रहमान बर्क ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि संभल को ATS नहीं, रोजगार, इंडस्ट्री और यूनिवर्सिटी की जरूरत है।

क्या बोले सांसद बर्क?
सांसद जिया उर्र रहमान बर्क ने कहा कि ATS की आड़ में मुसलमानों को परेशान किया जाएगा। कब्रिस्तान की जमीन पर ऑफिस बनाना बेअदबी है। हम आतंकवादी नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संभल से हिंदुओं के पलायन की बातें अफवाह हैं।बर्क के मुताबिक, सरकार का यह कदम धार्मिक और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ सकता है।

कहां बनेगा ATS ऑफिस?
शुरुआत में ATS यूनिट का अस्थायी ऑफिस जामा मस्जिद के पास सत्यव्रत पुलिस चौकी में बनेगा। बाद में स्थाई ऑफिस के लिए शेर खां सराय में 3 बीघा जमीन चिन्हित की गई है। यह जमीन पहले कब्रिस्तान के पास थी, जिस पर अवैध कब्जा हटाया गया है।पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि IG प्रेम गौतम ने यूनिट बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

संभल की डेमोग्राफी पर रिपोर्ट में क्या कहा गया?
हाल ही में एक न्यायिक जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी। रिपोर्ट के अनुसार, संभल में जनसंख्या का संतुलन तेजी से बदल रहा है (डेमोग्राफिक चेंज)। साथ ही, संभल में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर भी चिंता जताई गई है। इसी के बाद सरकार ने यहां ATS यूनिट खोलने का फैसला लिया है, ताकि आतंकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

राजनीति गरमाई, सियासी बयानबाजी तेज
सपा सांसद के बयान के बाद राज्य की सियासत में गर्मी आ गई है। एक तरफ सरकार कह रही है कि ये सुरक्षा का मामला है, वहीं विपक्ष इसे राजनीतिक और सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static