अयोध्या में दलित युवती की हत्या पर CM योगी का हमला, सांसद अवधेश प्रसाद के फूट-फूटकर रोने को बताया ड्रामा... कह डाली ये बड़ी बात

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 08:59 AM (IST)

Ayodhya News: फैजाबाद (अयोध्या) से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद रविवार को एक दलित युवती की कथित नृशंस हत्या के बारे में बोलते हुए पत्रकारों के सामने रो पड़े, लेकिन उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे सांसद की नौटंकी करार दिया। मुख्यमंत्री योगी ने दावा किया कि इस मामले में सपा का कोई न कोई दरिंदा जरूर शामिल होगा। अयोध्‍या जिले में पुलिस ने अनुसूचित जाति (एससी) की लापता 22 वर्षीय युवती का शनिवार को निर्वस्‍त्र शव बरामद किया, जिसकी बेरहमी से हत्या कर आंखें निकाल ली गई थीं। परिवार के सदस्यों ने हत्या से पहले बलात्कार का आरोप लगाया और दावा किया कि पीड़िता की आंखें फोड़ दी गईं, उसकी हड्डियां तोड़ दी गईं और उसके शरीर पर गहरे घाव थे।

पत्रकारों के सामने फूट-फूटकर  रोए सपा सांसद अवधेश प्रसाद
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के बारे में जानने के बाद अवधेश प्रसाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पीड़िता के घर पहुंचे। भावनाओं में बहकर वह पत्रकारों के सामने रोते हुए बोले, ‘‘मैं उसे बचाने में असफल रहा।'' उनके सहकर्मियों ने उन्हें सांत्वना दी और उनसे मजबूत बने रहने और न्याय के लिए लड़ने का आग्रह किया। एक पत्रकार वार्ता के दौरान प्रसाद ने कहा, ‘‘मुझे दिल्ली, लोकसभा जाने दीजिए। मैं इस मामले को (प्रधानमंत्री) मोदी के सामने उठाऊंगा।अगर हमें न्याय नहीं मिला तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।” समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने भगवान राम और देवी सीता का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि इतना जघन्य अपराध कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा,‘‘इतिहास क्या कहेगा? लड़की के साथ ऐसा कैसे हुआ?” उनके समर्थकों ने उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें न्याय के लिए लड़ने के लिए चुना गया है।

इस मामले में सपा का कोई न कोई दरिंदा जरूर शामिल होगा: CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली के दौरान अपने संबोधन में इस मामले को उठाया। योगी ने कहा, “अयोध्या में एक बेटी के साथ घटना घटी है। जांच जब निचले स्तर पर जाएगी, तो आज जो नौटंकी इनका सांसद कर रहा है, याद करना उसमें भी समाजवादी पार्टी का कोई न कोई दरिंदा शामिल जरूर पाया जाएगा।” योगी ने सपा पर अपराध करने और गुंडागर्दी का आरोप लगाया। अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव के लिए मतदान होगा और 8 फरवरी को मतों की गिनती होगी। अवधेश प्रसाद के पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से सांसद चुने जाने के बाद मिल्कीपुर सीट रिक्त हुई है, जहां सपा ने उनके पुत्र अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है।

जानिए, क्या कहना है पुलिस का?
पुलिस ने बताया कि पीड़िता गुरुवार रात से लापता थी जब वह कथित तौर पर भागवत कथा में भाग लेने के लिए बाहर गई थी। इसके बाद उसके परिवार को काफी तलाश करनी पड़ी। पीड़िता के बहनोई को उसका शव शनिवार की सुबह उसके गांव से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर एक छोटी नहर में पड़ा मिला।

इस घटना को लेकर प्रियंका गांधी ने दी अपनी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अयोध्या में भागवत कथा सुनने गई एक दलित बच्ची से जिस तरह की बर्बरता हुई, उसे सुनकर किसी भी इंसान की रूह कांप जाएगी।” उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “ऐसी क्रूर घटनाएं समूची मानवता को शर्मसार करती हैं। बच्ची तीन दिन से गायब थी लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। भाजपा के जंगलराज में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों की चीख कोई सुनने वाला नहीं है।” कांग्रेस नेता ने इसी पोस्ट में कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार दलितों पर अत्याचार का पर्याय बन गई है। मेरी मांग है कि अत्याचार करने वाले दोषियों के साथ-साथ जिम्मेदार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static