Ayodhya News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राम लला का किया दर्शन-पूजन, विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2023 - 09:50 AM (IST)

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन करने के बाद प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में जाकर मत्था टेका। उप मुख्यमंत्री मौर्य ने रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन और प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में जाकर मत्था टेका। इसके बाद उन्होंने कहा कि राम मंदिर मुक्ति के लिए 500 वर्षों तक संघर्ष हुआ है। अयोध्या में रामभक्तों का खून भी बहा है। अब इस समय नरेन्द्र मोदी के सरकार में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसमें 22 जनवरी को रामलला के जन्म स्थान पर नूतन विग्रह विराजमान होने वाला है। उन्होंने कहा कि अभी और बहुत सारे मंदिर बनने वाले हैं। राम मंदिर राष्ट्र की एकता व अखण्डता का प्रतीक होगा। राम मंदिर में अभी तक दस हजार श्रद्धालु आते थे जो अब करीब दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु अयोध्या रामलला का दर्शन करने आयेंगे, जिससे रोजगार बढ़ेगा।

विपक्षी पार्टियों पर जमकर साधा निशाना
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित नारी शक्ति वंदना सम्मेलन को एक गेस्ट हाउस में सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में बेईमान आदमी डरने लगा है और ईमानदारी आदमी सिर उठाकर घूम रहा है। सरकार किसी भी बेईमान को छोड़ने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा शासनकाल में जब 100 रुपये शासन से भेजे जाते थे तो पन्द्रह ही लाभार्थी तक पहुंच पाते थे, बाकी बीच के दलाल खा जाते थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 53 करोड़ बैंक खाते खुलवाकर अब डीवीडी के माध्यम से योजना के लाभार्थियों के खाते में सीधे योजनाओं का लाभ दिया जाता है। सरकार ने योजनाओं का तीस लाख करोड़ सीधे बैंक में पहुंचाने का कार्य किया है।

ये भी पढ़ें:-

Ind Vs Eng Match 2023: जानिए कैसे पहुंचेंगे इकाना स्टेडियम, कहां होगी पार्किंग.... किन रूटों पर रहेगी नो एंट्री
इकाना में भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्तूबर को खेले जाने वाले विश्व कप क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षाकर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। दर्शकों की भीड़ के मद्देनजर यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। यही नहीं, दर्शकों की सुविधा के लिए ऑटो, टेंपो व टैक्सी के लिए पुलिस मुख्यालय, यूपी 112 और मातृत्व अस्पताल के पीछे अस्थाई पिक एंड ड्रप स्टैंड बनाया गया है। चालक यहां पर सवारी उतार व बिठा सकेंगे। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल के मुताबिक रविवार को सुबह 8 बजे से मैच की समाप्ति तक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। इस मैच में भी खेल शुरू होने से तीन घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा। रात साढ़े 8 बजे के बाद किसी को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा। स्टेडियम से एक बार बाहर निकलने के बाद दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगाा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static