UP News: होटल के कमरे में मिला मलेशियाई पर्यटक का शव, परिवार के साथ घूमने आया था अयोध्या

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2023 - 01:05 PM (IST)

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश में अयोध्या के एक होटल में एक मलेशियाई पर्यटक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि अयोध्या घूमने आया एक मलेशियाई पर्यटक अपने होटल के कमरे में मृत पाया गया। मृतक की पहचान दारमा राजा आरपी सम्मुगम उम्र 73 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक उक्त व्यक्ति अपने परिवार के साथ मलेशिया से अयोध्या आया था।

ये भी पढ़ें:-

दिल दहला देने वाली वारदात: दारोगा ने अपनी गर्भवती पत्नी को मारी 3 गोलियां, मायके वालों ने लगाए ये गंभीर आरोप

मायावती ने कांशीराम को किया याद, बोलीं- 'उनके संघर्ष के कारण ही यूपी में 4 बार बनी बसपा की सरकार'

कौशांबी से लखनऊ आई महिला के साथ होटल में रेप, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार

रेस्क्यू के दौरान कोबरा सांप हुआ घायल, सांसद मेनका गांधी की सलाह पर इलाज के लिए भेजा गया दिल्ली

होटल के कमरे को सील कर मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज अयोध्या के डॉक्टर गौतम दिलीप कुमार के  बताया कि घटना तब सामने आई जब दो लोग होटल के कमरे से बाहर गए तो उक्त व्यक्ति काफी देर तक खटखटाने रे बाद भी दरवाजा नहीं खोल रहा था। जिसके बाद होटल मैनेजर को बुलाया गया और कमरे को जबरदस्ती खोला गया तो मृतक कमरे में पड़ा हुआ था। जब उसे अस्पताल लाया गया, तो वह मृत पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने होटल के कमरे को सील कर दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static