Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले बढ़ी राम मंदिर मॉडल डिमांड, कीमत है 200 से एक लाख रुपए तक
punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2024 - 12:44 PM (IST)

Ayodhya Ram Mandir\Moradabad News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आने वाली 22 जनवरी को होनी है, जिसको लेकर पूरे देश में अलग ही उत्साह है। पीतलनगरी मुरादाबाद में पीतल से राम मंदिर और राम की मूर्ति तैयार की गईं हैं। जिनकी देशभर में मांग है। हैंडीक्राफ्ट उत्पाद के विक्रेता शुएब शम्सी ने राम मंदिर के मॉडल तैयार किए हैं। राम मंदिर के मॉडल अलग-अलग साइज में मिल रहे हैं, जिनकी कीमत 200 से लेकर 1 लाख रुपये तक है।
राम मंदिर मॉडल में श्रीराम और पीएम मोदी का तैयार किया गया है मिनी स्टेच्यू
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर के साथ श्रीराम जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनी स्टेच्यू भी तैयार किया गया है। ग्राहकों की मांग पर प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिमा भी इस मॉडल में राम मंदिर के साथ लगाई गई है। राम मंदिर मॉडल में रोशनी के लिए एलईडी लाईट भी लगाई गई है। एलईडी लाईट की रोशनी में राम मंदिर का ये मॉडल और भी आकर्षक लगता है। जिसके चलते इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। राम मंदिर के मॉडल की मांग में बढ़ोतरी के कारण नए ऑर्डर ऑर्डर बुक नहीं हो पा रहे हैं।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर के विभिन्न मॉडल की कई गुना बढ़ गई मांग
बताया जा रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही इसके लकड़ी से बने विभिन्न मॉडल की मांग कई गुना बढ़ गई है। इन मॉडल (प्रतिकृति) को बनाने वाली एक इकाई ने दावा किया कि अमेरिका और न्यूजीलैंड से भी मॉडल की खरीद के ऑर्डर मिल रहे हैं। मॉडल में रामजन्मभूमि स्थल पर निर्माणाधीन भव्य मंदिर के डिजाइन को दर्शाया गया है। मॉडल एक आधार पर खड़े हैं जिस पर हिंदी में लिखा है- ‘श्री राम मंदिर अयोध्या' या ‘श्री रामजन्मभूमि मंदिर अयोध्या'। दुकानदारों के अनुसार, मंदिर के इन मॉडल के अलावा, भगवान राम के नाम वाली धातु की अंगूठियां, लॉकेट और अन्य कपड़े की वस्तुएं भी अयोध्या की दुकानों पर हाथों हाथ बिक रही हैं।