​डबल मर्डर से दहला अयोध्या: पति ने पत्नी का काटा गला, फिर 5 साल के मासूम को तड़फा- तड़फाकर मार डाला

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 02:28 PM (IST)

अयोध्या: भगवान राम की नगरी अयोध्या के बछड़ा सुल्तानपुर इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। शिवपुरी कॉलोनी में रहने वाले युवक शाहजान खंडकर ने अपनी पत्नी और पांच साल के बेटे की हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया।

कबाड़ बीनने का काम करता था परिवार
मूल रूप से असम के बरपेटा जिले का रहने वाला शाहजान यहां अपने परिवार के साथ रहकर कबाड़ बीनने का काम करता था। बताया जा रहा है कि उसका अपनी पत्नी नेशिया बेगम (35) से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि शाहजान ने पहले पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फिर बेटे साहादकर खंडकर की गला दबाकर जान ले ली।

रात में झगड़ा हुआ फिर मां-बेटे को मार डाला
मृतक के दूसरे बेटे ने बताया वह पड़ोस के दूसरी झुग्गी में सोने के लिए चला गया था। जब सुबह 7 बजे आया तो बिस्तर पर मां की लाश पड़ी थी, जबकि छोटे भाई का शव कुछ दूर पर पड़ा। उसके बताया मां का पिता से रात में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

​घटना पर बोली पुलिस 
 SSP राज करण नैय्यर ने बताया मृतक परिवार असम के बरबटा जिले का रहने वाला शहजान खंडकर 8 माह पहले अयोध्या आया था। वह नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव बछड़ा सुलतानपुर में परिवार के साथ डेरा डालकर रह रहा था। यह लोग कबाड़ बीनने का काम करते हैं।शुक्रवार रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। शहजान ने पत्नी नेशिया बेगम की बांके से गला काटकर हत्या कर दी। पास में सो रहे पांच साल के बेटे सहादकर खेडकर (5) को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला।

आरोपी की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी मधुबन सिंह और नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जरूरी सबूत जुटाए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static