यूपी में एक और पत्नी बनी 'मुस्कान'; रस्सी से गला दबाकर पति को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 11:52 AM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश में सौरभ हत्याकांड जैसी एक वारदात सामने आई है। मुस्कान की तरह ही बिजनौर में भी एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। उसने गला दबाकर अपने पति को मार डाला, लेकिन हत्या के बाद शोर मचा दिया कि पति को हार्ट अटैक हो गया है और उसकी मौत हो गई। जब इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मर्डर का खुलासा हो गया।  

जानिए पूरी घटना 
जानकारी के मुताबिक, यह वारदात बिजनौर के नजीबाबाद इलाके की है। हल्दौर थाना इलाके के मोहल्ला आदर्श नगर में रहने वाले दीपक कुमार (29) रेलवे स्टेशन नजीबाबाद के कैरिज एंड वैगन में तैनात तकनीकी कर्मचारी थे। जो अपनी पत्नी और एक साल के बेटे के साथ रहता था। बीती चार अप्रैल को दीपक की घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसकी पत्नी ने हार्ट अटैक बताया और खुद डाक्टर के पास ले गई। दीपक की मौत हो गई थी, उसका पोस्टमार्टम किया गया तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पोस्टमार्टम में सामने आया कि उसकी मौत हार्ट से नहीं बल्कि गला दबाने से हुई है। इससे पता चला कि उसकी हत्या की गई है।

परिजनों ने लगाया पत्नी पर आरोप 
दीपक की मौत के बाद उसकी पत्नी उसका पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहती थी, लेकिन गले पर निशान देखकर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन निकल गई। पोस्टमार्टम में सामने आया कि उसकी मौत हार्ट से नहीं बल्कि गला दबाने से हुई है। इसके बाद परिजनों ने पत्नी शिवानी पर हत्या का आरोप लगाया और मामला दर्ज कराया। दीपक के भाई ने आरोप लगाया कि नौकरी और फंड हड़पने के लिए पत्नी ने हत्या की है।   

हत्या का खुलासा कर रही पुलिस
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने पत्नी शिवानी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी। पहले तो वो पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दीपक की पत्नी ने किसकी मदद से इस वारदात को अंजाम दिया। पलिस प्रेम प्रसंग से लेकर दूसरे पहलुओं पर जांच कर रही है। 

रस्सी से गला दबाकर की हत्या
पुलिस ने बताया कि शिवानी के ससुराल वालों ने बताया कि उनके प्रति उसका व्यवहार सही नहीं था। वो सास से भी मारपीट करती थी। घर में लगातार विवाद होता रहता था, जिस वजह से दीपक 15 दिन पहले ही पत्नी को नजीबाबाद ले आया था। उसने किराए का मकान लेकर उसे अपने संग रख लिया। पुलिस फिलहाल, इस वारदात का खुलासा करने की कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, शिवानी ने पति की हत्या करना स्वीकार किया है। रस्सी से गला घोंटा गया है। जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया गया, उस समय दीपक कुछ खा रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static