Ayodhya: लखनऊ से आने पर श्रीराम, गोरखपुर की ओर से हनुमान द्वार...रामायणकालीन पात्रों के नाम पर होंगे रामनगरी अयोध्या के 6 एंट्री गेट

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 02:22 AM (IST)

अयोध्या, (अश्वनी कुमार सिंह): अयोध्या में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को जल्द ही आस्था और भक्ति की एक नई अनुभूति होगी क्योंकि शहर के प्रवेश द्वारों पर रामायण के पात्रों के नाम पर विशाल द्वार बनने जा रहे हैं।
PunjabKesari
अयोध्या के जिलाधिकरी नीतीश कुमार ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को विश्व स्तरीय शहर के रूप में विकसित करने के लिए राम नगरी के पौराणिक स्वरूप को पुनर्स्थापित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि तेज गति से भव्य राम मंदिर बनने के बीच अयोध्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आमद में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कुमार ने बताया कि लखनऊ, गोरखपुर, रायबरेली, गोंडा, प्रयागराज, वाराणसी से आने वाले श्रद्धालु रामायण के पात्रों के नाम पर बने विशाल प्रवेश द्वार से अयोध्या में प्रवेश कर सकेंगे। इस तरह वे प्रवेश द्वार से ही रामायण की आस्था को महसूस कर सकेंगे।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि इन प्रवेश द्वारों के नाम - लखनऊ मार्ग पर 'श्रीराम द्वार', गोरखपुर मार्ग पर 'हनुमान द्वार', इलाहाबाद मार्ग पर 'भारत द्वार', गोंडा मार्ग पर 'लक्ष्मण द्वार', वाराणसी मार्ग पर 'जटायु द्वार' और रायबरेली मार्ग पर 'गरुड़ द्वार' होंगे। कुमार ने कहा, "हर प्रवेश द्वार पर भक्तों के लिए बड़े पार्किंग क्षेत्र, शौचालय, रेस्तरां, होटल सहित विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static