रक्षाबंधन से पहले योगी ने 36 लाख से अधिक महिलाओं को दी बड़ी सौगात, पात्र महिलाओं के खाते में भेजे 1100 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 07:14 PM (IST)

लखनऊ: रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व से पहले उत्तर प्रदेश सरकार के महिला कल्याण विभाग ने निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत 36 लाख से अधिक पात्र महिलाओं के आधार से जुड़े बैंक खातों में 1100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित कर दी है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

निराश्रित महिला के लिए जारी की पेंशन 
बयान में कहा गया कि 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) की 1115.64 करोड़ रुपये की धनराशि अगस्त के पहले सप्ताह में ही 36,75,623 लाभार्थी महिलाओं के आधार से जुड़े खातों में भेज दी गई है। एक बयान के मुताबिक निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है ताकि उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। 

 त्योहारों को ध्यान में रखकर सरकार ने जारी की पेंशन 
इसमें कहा गया, ‘‘2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में इस योजना के तहत 35,78,111 लाभार्थी महिलाओं को 1062.15 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की गई थी।'' महिला कल्याण विभाग की निदेशक संदीप कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए दूसरी तिमाही की पेंशन राशि समय से पहले ही पात्र महिलाओं के खाते में अंतरित कर दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static