अयोध्या आतंकी हमले के अभियुक्तों को उम्रकैद की बजाय मिले फांसी: धर्माचार्य

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 04:41 PM (IST)

अयोध्याः अयोध्या के संत-धर्माचार्यों ने कहा कि विवादित श्रीरामजन्मभूमि परिसर में हुए आतंकी हमले के अभियुक्तों को उम्रकैद की बजाय फांसी की सजा होनी चाहिए।

विवादित श्रीरामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि अदालत का फैसला संतोषजनक नहीं है। आतंकियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील करे और दोबारा जांच कराकर आतंकी हमले में शामिल अभियुक्तों को फांसी की सजा दिलाए। उन्होंने कहा कि अदालत तो साक्ष्य के आधार पर अपना फैसला सुनाती है। इससे यह साबित होता है कि निवर्तमान सरकार द्वारा इस मामले में दिए गए साक्ष्य कमजोर थे। जिसकी वजह से चार को उम्रकैद की सजा हुई और एक को बरी कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत संगीन है। प्रदेश सरकार को शीघ्र ही उच्चतम न्यायालय में जाकर भगवान श्रीराम के घर पर हुए आतंकी हमले पर न्याय दिलाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static