'भैंसों की डेयरी से जो 20 हजार आते हैं, उसी से चलता है मेरा घर',  IT अधिकारियों के सामने आजम खान ने बयां किया दर्द

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 04:02 PM (IST)

Rampur News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के उत्तर प्रदेश के रामपुर आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही। आयकर विभाग सभी दस्तावेजों और एक-एक चीज को बारीकी से खंगाल रहा है। साथ ही आजम खान के करीबियों पर भी छापेमारी की जा रही है। वहीं, कार्रवाई कर रहे विभाग के अधिकारियों के सामने आजम खान ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उनकी आय का एकमात्र स्रोत भैंसों की डेयरी है। दूध बेचने से दिन का ₹20000 आता है, उसी आमदनी से घर चलता है।

PunjabKesari

दरअसल आजम खान पर हो रही कार्रवाई में जुटे एक अधिकारी ने एक निजी चैनल को जानकारी देते हुए बताया कि सपा नेता आजम खान का दर्द लगातार दिख रहा है। आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला खान दोनों ही अपनी जेल में गुजारे दिनों को याद कर रहे थे और उसी की कहानी भी आयकर अधिकारियों को बता रहे थे। उन्होंने कहा कि आजम खान ने अधिकारियों को बताया कि उन्हें पार्टी से उतनी मदद नहीं मिली, जितनी मिलनी चाहिए थी। आजम खान ने कहा कि जिन लोगों को मैंने सत्ता में काबिज करवाया, वहीं लोग साथ दे देते तो यह हालत न होती। हालांकि, मुझे कोई चिंता नहीं है। मेरे साथ यहां की पब्लिक का सपोर्ट है, जिन्होंने 10 बार से ज्यादा बाद मुझे विधायक बनाया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उनका घर खर्च भैंसों की डेयरी से चलता है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
- शाइस्ता परवीन समेत 6 आरोपियों पर अब होगी धारा 83 के तहत कार्रवाई, कुर्की का आदेश आने के बाद चार्जशीट होगी दाखिल


बता दें कि सपा नेता आजम खान के आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी आज शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही। विभाग ने खान और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ कर चोरी की जांच के तहत बुधवार को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली। समाजवादी पार्टी नेता से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी करने के लिए आईटी कर्मियों की टीमें बुधवार को रामपुर, मेरठ, लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर और सीतापुर सहित शहरों में पहुंचीं। खान के रामपुर आवास पर गुरुवार को भी तलाशी ली गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static