कोर्ट से आजम खान को बड़ी राहत, डूंगरपुर प्रकरण के एक और मामले में आजम समेत 8 लोग किए गए बरी

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 01:24 PM (IST)

रामपुर: सीतापुर जेल में बंद आजम खान को डूंगरपुर प्रकरण के एक और मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, कोर्ट ने इस मामले में आजम समेत 8 लोगों को बरी कर दिया है।

आप को बता दें कि इस मामले में सपा नेता आजम खान, शाहजेब खान, फ़साहत अली शानू, बरकत अली ठेकेदार, इमरान और इकराम के खिलाफ सुनवाई की चल रही थी पिछली सुनवाई में दोनों पक्षों की तरफ से दलील पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था आज कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुना दिया है। इसमें आजम समेत 8 लोगों को बरी किया गया है।

गौरतलब है कि  2019 में डूंगरपुर मामले में 13 मुकदमे दर्ज हुए थे। आरोप है कि 2016 में सपा सरकार में आज़म खान के इशारे पर घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़, कर धमकाया गया था। इसी प्रकारण में कोर्ट ने आजम खां को 10 साल की सजा और 14 लाख का जुर्माने की सजा दे चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static