मुश्किलों से घिरे आजम खां को मिली राहत, HC ने 29 मामलों में गिरफ्तारी पर लगाई रोक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 12:20 PM (IST)

प्रयागराज/रामपुरः सपा सांसद आजम खान को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने आजम के खिलाफ 29 मामलों पर रोक लगा दी है। यानी कि अब इन 29 मामलों में आजम खां की गिरफ्तारी नहीं होगी। आजम के खिलाफ किसानों ने एक के बाद एक मामले दर्ज कराए थे। आजम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में लगभग 84 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। इन मुकदमों में भैंस चोरी, बकरी चोरी, किताबें चोरी के मामले दर्ज हैं। जौहर यूनिवर्सिटी की जमीनों से संबंधित 30 मुकदमे शामिल हैं। 

बता दें कि आजम खान ने इस मामले में याचिका दाखिल कर गिरफ़्तारी पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी। जिसपर बुधवार को जस्टिस मनोज मिश्र व जस्टिस मंजू रानी चौहान की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद बेंच ने 29 एफआईआर पर रोक लगा दी। अब कहा जा रहा है कि इस आधार पर उन्हें दूसरे मुकदमों में भी राहत मिल सकती है।

कोर्ट ने राज्य सरकार, डीएम और एसएसपी रामपुर से जवाब मांगा है। साथ ही कोर्ट ने भाजपा नेता जयप्रदा को नोटिस जारी कर हलफनामे की मांग की है। इस मामले की अगली सुनवाई 24 अक्टूबर को होगी।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static