यूपी की सियासत में गरमाया आजम खान का मुद्दा, केशव मौर्य ने अखिलेश यादव को लेकर कह दी ये बड़ी बात
punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 06:18 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है। जिसके बाद से इस मामले पर सियासत तेज हो गई है। वहीं इस पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जांच एजेंसियां स्वतंत्रत होती हैं। अगर उनको किसी तरह का सुराग मिलेगा तो वह जांच करती है और छापे डालती हैं। उसे किसी का कोई लेना देना नहीं होता है, लेकिन अखिलेश यादव जी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है? यह उनसे पूछिए।
वहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की ओर से उत्तराखंड के बागेश्वर में सपा की वजह से भाजपा को मिली जीत का सवाल खड़ा करने पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा दिया कि हमें लग रहा है कि 2024 में 80 में से 80 सीट भाजपा गठबंधन जीतेगी और सपा कांग्रेस और बसपा सहित अन्य दल मिलकर भी उत्तर प्रदेश में खाता नहीं खोल पाएंगे और तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी।
आज भी आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी
बता दें कि आयकर विभाग की टीम आज सुबह से सपा नेता आजम खान के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी कुछ जगहों की रेड डाली गई है। आजम खां के खिलाफ चल रही जांच लगातार दूसरे दिन भी जारी है। अब लगभग 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आयकर की टीम ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। आयकर विभाग के लगभग 40 अधिकारी मौके पर उनके घर में संदिग्ध फाइलों की जांच पड़ताल कर रहे है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज गोल्ड वैल्यूएशन की टीम भी आजम खान के आवाज पर पहुंची है। बता दें कि बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक परिसरों में आयकर विभाग की टीम ने छापे मारी की। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम उत्तर प्रदेश के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कुछ परिसरों की तलाशी ले रही है। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की जांच आजम और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ न्यासों से संबंधित है।