हेट स्पीच मामले में आजम खान को 3 साल की सजा, योगी बोले- मरीजों के इलाज तक सीमित न रहें डॉक्टर बल्कि रिसर्च पेपर लिखें...पढ़ें दिन की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 07:14 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बृहस्‍पतिवार को किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय (केजीएमयू) समेत राज्‍य के विभिन्‍न चिकित्‍सा संस्‍थानों के डॉक्‍टरों को शोध पत्र लिखकर उन्‍हें प्रकाशित कराने की सलाह दी। योगी ने कहा कि डॉक्टर सिर्फ मरीजों के इलाज तक ही सीमित न रहें, बल्कि शोध पत्र लिखने की आदत भी डालें।

मरीजों के इलाज तक ही सीमित न रहें, बल्कि शोध पत्र लिखने की आदत भी डालें: CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बृहस्‍पतिवार को किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय (केजीएमयू) समेत राज्‍य के विभिन्‍न चिकित्‍सा संस्‍थानों के डॉक्‍टरों को शोध पत्र लिखकर उन्‍हें प्रकाशित कराने की सलाह दी। 

हेट स्पीच मामले में आजम खान को बड़ा झटका, कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा, 25 हजार का ठोका जुर्माना
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से विधायक आजम खान के हेट स्पीच मामले में MP-MLA कोर्ट ने 3 साल की सजा सुना दी है। साथ ही 25 हजार का जुर्माना भी लगाया है। 

हेट स्पीच मामले में आजम खान को 3 साल की सजा, तुरंत मिली जमानत...अब जाएंगे घर
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से विधायक आजम खान के हेट स्पीच मामले में MP-MLA कोर्ट ने जमानत भी दे दी है। अब आजम घर जाएंगे। बता दें कि हेट स्पीच मामले में 3 साल की सजा सुना दी है। 

मायावती बोलीं- राजनीतिक इंसाफ न होने से अब तक नहीं बन पाया कोई दलित प्रधानमंत्री
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने ब्रिटेन में भारतीय मूल के नागरिक ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने का हवाला देते हुए गुरुवार को कहा कि

मुस्लिमों के ज्ञानवापी परिसर में प्रवेश की मांग वाली याचिका पर सुनवाई पूरी, 8 अक्टूबर को अदालत सुनाएगा फैसला
ज्ञानवापी परिसर से मिले कथित शिवलिंग की पूजा-अर्चना करने और उस स्थान पर मुसलमानों का प्रवेश निषिद्ध करने का आदेश देने का अनुरोध करने वाली याचिका 

केजरीवाल ने की नोटो पर फोटो छापने की मांग तो BSP ने भी किया पलटवार, कहा- नोटों पर छपे बाबा साहेब की तस्वीर
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव पास आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने लग गई है। इसी के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से भारतीय नोट पर एक तरफ महात्मा गांधी

धारा 144 का उल्लंघन करने पर राधेश्याम सिंह समेत 20 पर केस दर्ज, किसानों का मूल्य भुगतान के लिए कर रहे थे धरना प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में किसानों के बकाये गन्ना मूल्य भुगतान की मांग के लिए धरना देने वाले पूर्व राज्यमंत्री और 19 अज्ञात पर केस दर्ज हो गया है। यह एफआईआर जिले में लागू धारा 144 में बिना अनुमति धरना देने पर दर्ज...

20 हजार वोटरों के नाम हाटाने वाले बयान पर EC ने अखिलेश को भेजा नोटिस, कहा- 10 नवम्बर तक पेश करें सबूत
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर चुनाव आयोग ने सख्त एक्शन लिया है। दरअसल, हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने EC पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन ने हर विधानसभा

आपको जाना कहां है...इतना पूछने पर जज हुए नाराज, SP ने दारोगा और 2 सिपाही को किया सस्पेंड
जिले के दौरे पर आए हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर एसपी ने एक दारोगा और दो सिपाही को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने इन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।

शादी में रसगुल्ला न मिलने पर दोनों पक्ष आपस में भिड़े, 1 की मौत 3 घायल
जिले में शादी के दौरान मिठाई न मिलने पर चाकूबाजी की घटना सुनकर लोग हैरान रह गए। दरअसल शादी के दौरान दूल्हे पक्ष के लोगों को रस्गुल्ला न मिलने पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static